CRIME

जंगली सूअर का शिकार करने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पारा गांव के जंगल में बुधवार को जंगली सुअर का शिकार करने वाले दो लोगों के खिलाफ वन दरोगा ने वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र के बेरी वन रेंज क्षेत्र के वन दरोगा रोहित सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जंगली सुअर का शिकार पारा गांव के जंगल में करके बोरी में मांस लेकर जा रहे हैं। तब वनरक्षक संजय कुमार के साथ पारा गांव गए। दो व्यक्ति साइकिल में दो बोरी लेकर आते दिखाई दिए। पूछताछ के बाद इनके पास से 6 किलो सुअर के मांस के टुकड़े व कुल्हाड़ी बरामद किया।

वन दरोगा की तहरीर पर शिवचरण पुत्र बद्दू कुशवाहा व कामता पुत्र चुनुबाद प्रजापति निवासी गण जल्ला के खिलाफ पुलिस ने वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा