
जोधपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने दावा किया है कि दिल्ली में हुई कार ब्लास्ट की घटना पाकिस्तान द्वारा करवाई गई है। यह सब कुछ पाकिस्तान की शह पर हुआ है और इसका जवाब हमारी एजेंसियां देंगी। एजेंसियों ने बड़ी घटना होने से हमें बचा लिया। जोधपुर आए बिट्टा ने बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जितनी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए, उनकी चपेट में राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश कोई भी जगह आ सकती थी। वह तो एक तरह से बम की फैक्ट्री बना रहे थे। यह तो हमारी इंटेलिजेंस एजेंसियों की बहादुरी थी, जिन्होंने इतना सामान पकड़ा और गिरफ्तारियां भी की है। वह सामान नहीं पकड़े जाते तो जगह-जगह पर ब्लास्ट होते, जैसे पहले होते थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। यह कार ब्लास्ट वैसा ही है जैसा मेरे ऊपर हमला किया गया था। उसकी भी निंदा हो रही थी। कहा जा रहा था कि आतंकियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, लेकिन हुआ क्या? आतंकवादियों को छुड़ा लिया गया। हमारे जवान जान पर खेलकर आतंकवादियों को पकड़ लेंगे। मुकदमा चलेगा, लेकिन आतंकवादियों के पक्ष में देश के बड़े वकील खड़े हो जाएंगे। पीड़ित परिवार उनके सामने मुकदमा नहीं लड़ पाएंगे। मेरी सरकार से मांग है कि ऐसे मामले में आतंकवादियों के पक्ष में जो वकील खड़े होते हैं, उनके बराबर के वकील सरकार खड़े करे। जिससे कि उनको सजा मिल सके। उनकी फांसी रुके नहीं। बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर हमारे देश को बर्बाद करने वाले आतंकवादियों का केस कोई वकील अगर लड़ता है तो पीड़ित परिवारों के साथ सरकार को खड़ा होना पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश