Uttar Pradesh

कार व मोटरसाइकिल में हुई टक्कर,एक व्यक्ति की हुई मौत,एक गंभीर घायल

बाराबंकी 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भुलभुलिया गांव के निकट कार एव बाइक की जोरदार हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए। जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती गया जिसमें 45 वर्षीय घायल राम सेवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।

रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुर मजरे धरौली निवासी 45 वर्षीय रामसेवक पुत्र महंगू 22 वर्षीय विजय पुत्र राम सुमिरन के साथ गणेशपुर स्थित खेत मे लगी फ़सल को देखकर बाईक से घर वापस लौट रहे थे ग्राम भुलभुलिया के निकट कार एव बाईक की जोरदार टककर हो गयी दुर्घटना मे दोनो बाईक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे एम्बूलैंस से सीएचसी बड़ागाव मे भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जिसमे रामसेवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top