हिसार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर की पुरानी सब्जी
मंडी के पास स्थित एक मनफूल नगर से एक व्यापारी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
होने का समाचार है। पुलिस को सूचना दे दी गई है वहीं चर्चा है कि व्यापारी पर करोड़ों
रुपयों की देनदारी थी।
बताया जा रहा है कि व्यापारी के गायब होने की
सूचना मिलते ही मनफूल नगर स्थित उनकी किरयाणा की दुकान व गोदाम पर काफी संख्या में
लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने व्यापारी से उन्हें रुपये लेने
की बात कही। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दुकानदार पिछले लगभग 40 वर्षों से किरयाणा
की दुकान करता है। उसने चावल का व्यापार भी किया हुआ था और उसकी दुकान और गोदाम में
चावल के ट्रक आते थे। कुछ लोगों का कहना है कि इसके अलावा उसने एक नामी कंपनी की एंजेसी
भी ली हुई थी।
इस कारोबार के अलावा व्यापारी ने लॉटरी भी चलाई हुई थी। वह लोगों से
एक हजार, दो हजार, तीन हजार, पांच हजार व 10 हजार की लॉटरी भरवाता था। कई लोगों की
उस पर विश्वास के चलते लॉटरी चल रही है। बताया जाता है कि अब कई लॉटरियों की देनदारी थी।
जैसे ही व्यापारी के गायब होने और उसके घर, दुकान व गोदाम पर ताले लगे होने की सूचना
लगी तो व्यापारी से रुपये लेने वाले लोग एकत्रित होने शुरू हो गए। बताया जाता है कि
व्यापारी भूना के एक गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि व्यापारी से रुपये मांगने
वाले कुछ लोग आज एकत्रित होकर उसके गांव भी गए थे। कुछ लोगों का कहना है कि काफी वर्षों
से वह यहां दुकानदारी कर रहा था। ऐसे में लोगों का उस पर विश्वास बना हुआ था। अब जैसे
ही व्यापारी के गायब होने की सूचना मिली तो लोग उसके गोदाम और दुकान पर एकत्रित होने
शुरू हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर