सुलतानपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में दोस्तपुर थाना क्षेत्र में हरियाणा के एक बस चालक की बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। शव को निजी एम्बुलेंस से हरियाणा ले जाया गया है।
दोस्तपुर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी. 166 पर हरियाणा से बिहार जा रही एक निजी बस में दो चालक थे। एक चालक बस चला रहा था, जबकि दूसरा आराम कर रहा था। आराम कर रहे चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बस चला रहे दूसरे चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को सूचना दी। यूपीडा ने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था की।
चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया गया, जहां डॉ. आरके पांडेय ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जितेंद्र (43) पुत्र ओम प्रकाश निवासी सिवाना, थाना झाझर, हरियाणा के रूप में हुई है। बस चला रहे दूसरे ड्राइवर का नाम दीवान पुत्र कृष्ण लाल निवासी गिदरा, थाना सिरसा हरियाणा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। इसके बाद शव को एक निजी एम्बुलेंस द्वारा हरियाणा ले जाया गया। वहीं, दीवान बस लेकर बिहार के लिए रवाना हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त