
कहा- राहुल मंदबुद्धि,अखिलेश उद्दीन करें घर वापसी
बोले, बिहार से सीखें राजनैतिक दल, जो धर्म की बात करेगा वही देश में राज करेगा
झांसी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । बुन्देलखंड गौरव फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मजयंती समारोह कार्यक्रम में शमिल होने झांसी आए अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज ने कहा कि मदरसों पर बुलडोजर चला देना चाहिए और मन्दिर मस्जिद में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए, फिर देखें कहा कौन सी शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने राहुल गांधी को मंदबुद्धि और अखिलेश को बुद्धिजीवी बताते हुए कहा कि अखिलेश अपने पथ से भटक गए है। वह एक ही मजहब की बात करते है। उन्हें घर वापसी कर लेनी चाहिए।
बुधवार को वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती समारोह मना रहे झांसी में बुंदेलखंड गौरव फाउंडेशन के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने आए अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास जी महाराज ने कहा कि वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई से सीख लेनी चाहिए कि देश से, राष्ट्र से प्रेम कैसा होता है। रानी लक्ष्मी बाई ने अपने लोगों को, देश को, राष्ट्र को बचाने के लिए गोरों से, चोरों से लड़कर अपने राष्ट्र और अपने लोगों की जान बचाई और अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने दिल्ली में बम कांड की घटना, लखनऊ में एके 47 के साथ पकड़ी गई महिला चिकित्सक, जम्मू कश्मीर में विषैले केमिकल के साथ पकड़े गए युवकों का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी के सभी बुद्धिजीवी डॉक्टर है। मतलब उन्हें मदरसों में शिक्षा नहीं दी जा रही। उन्हें मदरसों में धर्म विरोधी पढ़ाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में धर्म का, देवी देवताओं का, भगवान का अपमान करने वालों का सूपड़ा साफ हो गया। उन्होंने कहा कि जो धर्म की रक्षा करेगा,धर्म उसकी रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू एक रहेगा तो धर्म व राष्ट्र की रक्षा होगी, संस्कृति सुरक्षित रहेगी।
उन्होंने कहा धर्म की रक्षा करने वालों की बिहार में जीत हुई है। वहीं उन्होंने कहा अखिलेश उद्दीन को अपने घर वापसी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा जो धर्म, राष्ट्र, संस्कृति के साथ चलेगा वहीं देश पर राज करेगा। भारत में रहने वाले हर व्यक्ति ईसाई, सीख, पारसी सभी हिन्दू है। हिन्दू एक रहेगा तो धर्म संस्कृति की सुरक्षा होगी। मदरसों में पढ़े डॉक्टर अपराधी बन रहे है। उन्हें धर्म विरोधी पढ़ाई जाती है। उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि वह मंद बुद्धि है, इसलिए बिहार में उन्होंने धर्म का अपमान किया और उनका सूपड़ा साफ हो गया। उन्होंने कहा अखिलेश बुद्धिजीवी है लेकिन वह भटक गए है। वह सिर्फ एक ही मजहब को मानते है।
उन्होंने कहा मदरसों में अपराधी पढ़ाए जाते हैं, इसलिए बुलडोजर चलाना चाहिए। मस्जिद में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए या फिर मदरसों में इतिहास, भूगोल, संस्कृत की पढ़ाई कराई जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सनातन बचाने व श्रीराम मंदिर बनवाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 25 नवंबर को भगवान श्रीराम मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित होना है। जिसमें प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित आठ हजार साधु संत शामिल होंगे।
इस अवसर पर राहुल कुशवाहा,उज्ज्वल त्रिपाठी,उज्ज्वल शरण,रसकेन्द्र गौतम,बिरजू कुशवाहा,अखिलेश गुप्ता,हिमांशु,अजय गौतम,वैभव कुशवाहा,अंशुमन व अभिषेक कुशवाहा समेत फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया