
जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कैंसर संस्थान मथुरादास माथुर चिकित्सालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा के मार्गदर्शन तथा अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजपुरोहित ने आमजन को कैंसर उपचार हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और संस्थान में उपलब्ध आधुनिक उपचार सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने संस्थान में हेल्दी क्लिनिक और वैक्सीनेशन क्लिनिक स्थापित करने का सुझाव भी प्रस्तुत किया, जिससे कैंसर की रोकथाम और समय पर पहचान को प्रोत्साहन मिल सके।
इस अवसर पर डॉ. राजपुरोहित ने रेडियोथेरेपी वार्ड (महिला एवं पुरुष) में भर्ती कैंसर रोगियों से मुलाकात की, उन्हें गुलाब पुष्प भेंट किए तथा उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में डॉ. सरोज ढाका एवं डॉ. सलिल राजा ने कैंसर के उपचार, रोकथाम और प्रारंभिक लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विभागाध्यक्ष (रेडियोलॉजिकल फिजिक्स) प्रभात कृष्ण शर्मा ने विकिरण उपचार एवं विकिरण सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विकिरण क्षेत्र में आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ. दीपक टाक, डॉ. संदीप अरोड़ा, डॉ. मुकेश घोसल्या, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. मिनाक्षी महावर, रविन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश