Uttar Pradesh

बेचूबीर मेले में जा रही श्रद्धालुओं की बोलेरो नदी में पलटी, आठ लोग बाल-बाल बचे

गड़ई नदी में पलटी बोलेरो।

मीरजापुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में शुक्रवार की देर रात बेचूबीर बाबा के धाम जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर अहरौरा-चकिया मार्ग स्थित मदारपुर गांव के पास गड़ई नदी में पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में बोलेरो सवार तीन महिलाएं, दो बच्चे और तीन पुरुष शामिल बाल-बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक, बोलेरो चंदौली जनपद के परसिया गांव से श्रद्धालुओं को लेकर बेचूबीर बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुई थी। रात लगभग नौ बजे जब वाहन मदारपुर गांव के पास गड़ई नदी पर बने पुराने रपटे जैसे पुल पर पहुंचा, तभी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बोलेरो नदी में पलट गई।

तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि यदि नदी में पानी भरा होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पानी कम होने के कारण सभी सुरक्षित निकल आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि गड़ई नदी पर बना यह पुल करीब पांच दशक पुराना है। अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पुल की रेलिंग भी टूटी हुई है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने पुल की मरम्मत और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top