Uttar Pradesh

औरैया में एसआईआर कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित

फोटो

औरैया, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में चल रहे भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित और डिजिटाइज्ड बनाना है, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु हो सके।

इस कार्यक्रम में राकेश कुमार, वीरपाल सिंह, यतेन्द्र सिंह और अजय कुमार जैसे बीएलओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया। उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के सम्मान कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि SIR अभियान की गति और गुणवत्ता को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे इसी उत्साह और निष्ठा के साथ कार्य करते रहें और अपने क्षेत्र में मतदाता सूची अद्यतन करने में सक्रिय योगदान दें।

समारोह में संबंधित अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सम्मानित बीएलओ को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की। इस पहल से यह संदेश गया कि मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन और सत्यापन कार्य में उत्कृष्टता को मान्यता दी जाएगी, जिससे जनपद में आगामी निर्वाचन की तैयारी और अधिक पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनेगी।

(Udaipur Kiran) कुमार

—————

(Udaipur Kiran) कुमार