West Bengal

भाजपा प्रवक्ता देबजीत सरकार ने एसआईआर पर तृणमूल के विरोध को बताया भ्रामक

पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रवक्ता देबजीत सरकार

कोलकाता, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राज्य प्रवक्ता अधिवक्ता देबजीत सरकार ने मंगलवार को साल्ट लेक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर तृणमूल कांग्रेस के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने बताया कि भाजपा ने दिल्ली स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में कई अहम मुद्दे उठाए हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत वरिष्ठ नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाकर अपनी मांगें सौंपी हैं।

देबजीत सरकार ने कहा कि तृणमूल द्वारा एसआईआर के विरोध में निकाले गए जुलूस में लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई। उन्होंने दावा किया कि रैली में वास्तविक भीड़ नहीं थी और कैमरे जब मंच से हटकर जमीन की ओर घुमाए गए, तो इसका सच सामने आ गया।

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि तृणमूल एसआईआर को लेकर झूठा प्रचार फैला रही है और भ्रम फैलाया जा रहा है कि इससे लोगों की मौतें हो रही हैं या वे बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एसआईआर प्रक्रिया निर्धारित प्रावधानों के तहत होगी और भाजपा इस बात पर पूरी तरह आश्वस्त है कि किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से नहीं हटेगा।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विभाजन के समय पाकिस्तान नहीं जाने का निर्णय लिया, जो इस राज्य के स्थायी निवासी हैं तथा पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न के चलते आए लोगों को वैध नागरिक के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए और उन्हें मतदान का अधिकार प्राप्त है।

तृणमूल पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अपने राजनीतिक हितों के लिए गलत बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए गंभीरतापूर्वक काम कर रहा है और यदि तृणमूल यह सोचती है कि अराजकता फैलाकर एसआईआर को रोका जा सकता है, तो यह उनकी गलतफहमी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा हर वैध मतदाता के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और एसआईआर प्रक्रिया का पूर्ण समर्थन करती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर