
काशीपुर, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेंद्र भटृ ने मंगलवार को काशीपुर से राज्यभर में चलने वाले बूथ कार्यकर्ता सम्मेलनाें की शृंखला की शुरुआत की।
यहां भाजपा संगठनात्मक जिले के काशीपुर ग्रामीण मण्डल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को महेंद्र भटृ ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की वास्तविक शक्ति हमारे बूथ कार्यकर्ता हैं। बूथ स्तर पर कार्य करने वाला प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन का सबसे मजबूत स्तंभ है। पार्टी की नीतियों और योजनाओं को सही रूप से कार्यकर्ता ही आम जनता तक पहुंचाकर समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।
उन्होंने पार्टी के लिए बूथ कार्यकर्ताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी को सशक्त बनाने,सेवा कार्यों को गांव स्तर तक पहुंचाने और आने वाले चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए बूथ कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत, जिलाध्यक्ष मनोज पाल मण्डल अध्यक्ष बृजेश पाल, प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, पूर्व प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा एवं काशीपुर ग्रामीण मण्डल के बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के सदस्य मौजूद रहे।
प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार से काशीपुर मंडल से मंडल बूथ सम्मेलन प्रवास का शुभारंभ किया। इसके अगले दिन, 5 नवंबर को वे काशीपुर विधानसभा,किच्छा विधानसभा, रुद्रपुर विधानसभा में अलग अलग बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत 6 नवंबर को रजत जयंती समारोह के तहत हल्द्वानी में आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। इसी दिन नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा और कालाढूंगी विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसी तरह 7 नवंबर को प्रातः 8 बजे वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हल्द्वानी में होने होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार