
गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छठ पूजा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं दी हैं।
सैकिया ने कहा कि छठ पूजा प्राचीन भारतीय हिंदू सभ्यता की समृद्ध परंपरा का प्रतीक है। इस अवसर पर महिलाएं भगवान सूर्य से अपने परिवार और संतान की रक्षा, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करती हैं। ऐसा माना जाता है कि यह पर्व मानव जीवन से दुख, कष्ट और अशुभता को दूर करता है।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह मातृत्व, स्नेह और संरक्षण का उत्सव है, जो परिवारों और समाज को आध्यात्मिक एवं भावनात्मक रूप से जोड़ता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश