
उरई, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा ने उरई के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बजरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पेयजल की गंभीर समस्या दिखी तो जल संस्थान के अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्हाेंने अच्छा कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।
इस दौरान व्यापारियों ने मुख्य बाजार में शौचालय बनवाने की मांग उठाई। विधायक ने जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा