Uttar Pradesh

बूथ स्तर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष ने एसआईआर को लेकर की वार्ता

बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदीप अग्रहरि

वाराणसी, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने सोमवार को नियमित बैठकों से अलग बूथ स्तर पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर ) को लेकर डीठोरी महाल अर्दली बाजार के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वार्ता की।

भाजपा के बनाए शक्ति केंद्र के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, बीएलए टू कार्यकर्ताओं को महानगर अध्यक्ष ने कहा शक्ति केंद्र हमारी महत्वपूर्ण इकाई है। एक शक्ति केंद्र पर तीन पदाधिकारी काम कर रहे हैं। बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बीएलए 2 की नियुक्ति पार्टी नेतृत्व ने इस आशय के साथ किया है कि वह अपने बूथ के सभी मतदाताओं से यह जानकारी प्राप्त कर ले कि किसी का नाम एसआईआर से वंचित न रह जाए।

उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए टू की विशेष जिम्मेदारी है कि उनके बूथ पर विस्थापित हुए लोग एवं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम किसी भी कीमत पर वोटर लिस्ट में न रहने पाए। इसके साथ साथ बीएलओ से सामंजस्य बना कर, 30 नवम्बर तक हर हाल में इस कार्य को अवश्य पूरा कर लें।

अंत में महानगर अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बीएलए टू को फटका पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में चंद्रशेखर उपाध्याय ने अभी तक एसआईआर पर बूथ पर हुए कार्यों के बारे में वृत्त लिया। बैठक में प्रमुख रूप से बागेश्वरी मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, महामंत्री सत्य प्रकाश जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक अभिनव रघुवंशी, नीरज सिंह, मंडल मंत्री शशांक शर्मा, बूथ अध्यक्ष प्रतिभा गुप्ता, बीएलए टू अभिनय रघुवंशी, बूथ अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, जेपी सिंह, रणंजय सिंह, अवधेश राय, संजय उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र