Uttar Pradesh

भाजपाइयों ने मनाई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मदारी पासी की जयंती

भाजपाइयों ने मनाई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मदारी पासी की जन्म जयंती

भाजपाइयों ने मनाई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मदारी पासी की जयंती

हरदोई,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मदारी पासी की जयंती पर भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित कर उनके विचारों और संघर्षों को याद किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने बताया कि मदारी पासी का जन्म लगभग सन 1860 में, मोहनखेड़ा गाँव, संडीला तहसील, हरदोई, में हुआ था। वह दलित पासी समुदाय के साधारण किसान के पुत्र थे। ब्रिटिश साम्राज्य की बर्बरता के विरुद्ध किसानों के हित में आवाज उठाई और ब्रिटिश साम्राज्यवाद, जमींदारों व तालुकदारों के अत्याचारों के खिलाफ लड़े। उनका जीवन गरीब किसानों व मजदूरों की एकजुटता पर केंद्रित था, लेकिन मुख्यधारा के इतिहास में उनका योगदान कम ही उभारा गया। वे हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे—एक हाथ में गीता, दूसरे में कुरान लेकर लोगों को जोड़ते थे।

उनका सबसे बड़ा योगदान वर्ष 1920-1921 में शुरू किया एका आंदोलन था, जिसने जमीनी स्तर पर अंग्रेजों की जड़ें हिला दी। एका आंदोलन में मदारी पासी ने हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, खीरी आदि जिलों में लोगों को जोड़ना शुरू किया। आंदोलन का मकसद: लगान वृद्धि, उपज के रूप में लगान वसूली, बेगार प्रथा और जमींदारों के शोषण के खिलाफ एकजुट होना था। उन्होंने सभी जाति-धर्म के किसानों व छोटे जमींदारों को संगठित किया, जिससे आंदोलन तेजी से फैला। मदारी ने जमींदारों, करिंदों व तालुकदारों से भूमि का कब्जा छुड़वाकर बटाईदारों में बांटा। वर्ष 1922 में ब्रिटिश सरकार ने मदारी पासी की बढ़ती लोकप्रियता को खतरा भांप कर उन पर दमन अभियान चलाया। अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ उन्होंने अपना आंदोलन जारी रखा। मदारी पासी ने कभी अंग्रेजों के आगे सिर नहीं झुकाया। संघर्ष करते हुए वर्ष 1931 में उनकी मृत्यु हो गई।

जिलाध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो कार्यक्रम भेजे हैं, उन पर संबंधित पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में जाकर कार्यक्रमों को सफल बनाना है।

जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों पर कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे जनपद में भूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ सभी विद्यालयों में अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जनपद के सभी क्षेत्रों में पद यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें समाज के सभी धर्म और वर्गों का साथ होगा।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, कर्मवीर सिंह, सिद्ध प्रताप मौर्य, संदीप सिंह, संजय सिंह, विनोद राठौर, महामंत्री अनुराग मिश्र, ओम वर्मा, मंत्री अविनाश पांडे, अजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, सह मीडिया परेश लोहिया, सत्यम शुक्ला, सोशल मीडिया संयोजक प्रद्युम्न मिश्र, नगर पंचायत कछौना अध्यक्ष राधारमण शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top