West Bengal

भाजपा ने लगाया मालदा जिला परिषद के सहायक सभाधिपति पर मतदाता को प्रभावित करने का आरोप

भाजपा

मालदा, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) मंगलवार से पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों में शुरू हो गया है। बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। जिले के समसी में बीएलओ के साथ मालदा जिला परिषद के सहायक सभाधिपति एटीएम रफीकुल हुसैन और तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक समूह को घूमते देखे जाने पर भाजपा ने आपत्ति जाहिर किया। भाजपा ने चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी है।

भाजपा के उत्तर मालदा जिले के संगठन महासचिव अभिषेक सिंघानिया ने कहा कि बीएलओ के साथ जिला परिषद के सहायक सभाधिपति एटीएम रफीकुल अपने साथियों के साथ घर-घर जा रहे है। जिससे मतदाता प्रभावित हो रहा है जो वह नहीं कर सकते है। अभिषेक सिंघानिया ने कहा वे इसकी शिकायत ईसीआई से करेंगे।

वहीं, रफीकुल हुसैन ने कहा कि अगर किसी वास्तविक मतदाता का नाम छूट जाता है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए मैं घर-घर जाकर बीएलओ की मदद कर रहा हूं और लोगों को फॉर्म भरने का तरीका समझा रहा हूं। भाजपा इस पर भी राजनीति कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार