HEADLINES

मप्र के डिंडौरी में चलते ट्राला में घुसी बाइक, पति-पत्नी सहित चार की मौत

हादसे के बाद मौके पर खड़ा ट्राला

डिंडौरी/भोपाल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में जबलपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग में ग्राम कोहानी देवरी के पास बुधवार की दोपहर एक ट्राला में पीछे से तेज रफ्तार बाइक घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 वर्षीय बच्ची और एक अन्य महिला शामिल है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे शहपुरा थाना क्षेत्र के कोहानी देवरी के पास जबलपुर-अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। ट्रॉला क्रमांक एमपी- 04 जीबी 2944 शहपुरा से जबलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौर तेज रफ्तार बाइक पीछे से आई और ट्राले में जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पति पत्नी सहित एक महिला ने मौके पर ही दम तोड दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बालिका को उपचारके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि मृतकों की पहचान नान सिंह (28) पुत्र बलदेव सिंह परस्ते, उनकी पत्नी सरोज (22) निवासी ग्राम धनौली चौकी बिछिया जिला डिंडौरी, चंपा बाई (19) पुत्री जेठू सिंह वरकड़े, निवासी ग्राम शाहदरा थाना कुंडम जिला जबलपुर और प्रिया परस्ते (12) पुत्र अनूप परस्ते के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 2944 को पुलिस द्वारा थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।

बताया जा रहा है कि नान सिंह अपनी पत्नी सरोज और भतीजी प्रिया के साथ बाइक से अपने ससुराल जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र के शहदरा गांव जा रहा था। कटंगी गांव में उसकी रिश्तेदार चंपा बाई पुत्री जेठू सिंह बरकडे मिल गई। उसने भी साथ चलने की बात कही और बाइक पर बैठ गई। चारों बाइक से जा रहे थे, तभी कोहानी देवरी में सड़क हादसे के शिकार हो गए।

(Udaipur Kiran) तोमर