Uttar Pradesh

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने पर बाइक चालक की मौत, पत्नी घायल

सांकेतिक फोटो

सीतापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रामकोट थाना प्रभारी सुरेश पटेल ने बुधवार को बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र (50) पत्नी पुष्पा के साथ मोटर साइकिल से घर से लौट रहे थे। जवाहरपुर चीनी मिल मोड़ के पास सड़क किनारे गन्ने से भरी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दंपति घायल हो गये। सूचना पर रामकोट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल दंपति को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी पुष्पा की हालत गंभीर है।

रामकोट थाना प्रभारी ने बताया​ कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।—————–

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma