पटना, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका में नव निर्मित टॉयलेट टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान टैंक से निकली जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पीड़ितों को लेकर जब वे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तो वहां समुचित इलाज नहीं होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ की और शव रखकर हंगामा कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक यह घटना ढाका नगर परिषद छेत्र के लहन ढाका की है। यहां रामचंद्र ठाकुर के घर में टॉयलेट का टैंक बना था, जिसके अंदर का सेंट्रिंग मजदूर खोल रहे थे। उसी दौरान टैंक की जहरीली गैस से मजदूर बेहोश हो गए। उपचार के लिए उन्हें ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में योगेंद्र यादव ,अब्दुल बकर , हुसैन अंसारी और वसी अहमद हैं। इसके साथ ही तीन लोग बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है ।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / दधिबल यादव