Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में हैंडबॉल इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता में भगत सिंह हॉउस को मिला प्रथम स्थान

सीएसजेएमयू में हैंडबॉल इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता में भगत सिंह हॉउस को मिला प्रथम स्थान

कानपुर, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग ने नवनिर्मित एकलव्य स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की तरफ से हैंडबॉल इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधांशु पांड्या (डायरेक्टर, एसबीएम) ने किया।

सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी ने शनिवार काे बताया शुभारंभ में क्रीड़ा सचिव निमिषा सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार यादव एवं इंट्राम्यूरल सचिव अभिषेक मिश्रा ने फीता खोल कर एंव खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त कर किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग के भगत सिंह, आजाद, शिवाजी और महाराणा हॉउस की टींमो ने हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 154 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के समापन पर विभागाध्यक्ष,क्रीड़ा सचिव एवं संयुक्त क्रीड़ा सचिव ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार है।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महिला/पुरुष

1. श्रद्धा तिवारी ( शिवाजी हॉउस)

2. अभिषेक कुमार (भगत सिंह हाउस)

बेस्ट गोलकीपर जगत शास्ता (भगत सिंह हाउस)

बेस्ट अटेक्कर सद्दाम हुसैन (भगत सिंह हाउस)

मैच के परिणाम

1.सेमी फाइनल-1 भगत सिंह हाउस बनाम महाराणा प्रताप हॉउस

परिणाम:- महाराणा प्रताप हॉउस 7-3 अंकों से विजयी.

2.सेमी फाइनल-2

आजाद हॉउस बनाम शिवाजी हॉउस

परिणाम:- आजाद हॉउस 2-0 अंक से विजयी.

3.फाइनल मैच

भगत सिंह हॉउस बनाम आज़ाद हॉउस

परिणाम : भगत सिंह हॉउस 5-1 अंकों से विजयी.

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top