Madhya Pradesh

अनूपपुर: रिहायशी क्षेत्र में फिर दिखा भालू, पैकेट में रखे सामान को खा रहा था

घर के पीछे भालू

अनूपपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भालूओं के असमय विचरण से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। खासकर कोयलांचल क्षेत्र में जहां भालुओं का दिखना एक सामान्य बात हो गई है। मंगलवार की दोपहर नगर परिषद डोला में एक घर के पीछे भालू पैकेट में रखे सामान खा रहा था। सूचना देने पर कोतमा रेंजर बैठक का बहाना बताकर हाथ खड़े कर दियें।

जानकारी अनुसार जिले का प्रवेश द्वार नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 04 में एक घर के पीछे हुई, जहां भालू पैकेट में रखे सामान खा रहा था। घर में मौजूद लोगों ने भालू का वीडियो भी बनाया और सोशल मिडिया में डाल दिया। ज्ञात हो कि यह क्षेत्र में भालुओं की लगातार आवाजाही बनी रहती है। इसकी सूचना वन विभाग के कोतमा रेंजर दी गई तो उन्हों ने बैठक की बात कर हाथ खड़े कर दियें।

नगर परिषद डोला और जमुना कॉलोनी में भालुओं का दिखना एक सामान्य बात हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भालुओं के लगातार दिखने के बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला