Uttrakhand

राठ में भालू ने 4 गायों को मार डाला

पौड़ी गढ़वाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के राठ क्षेत्र में भालू का आतंक जारी है। भालू ने बीते गुरुवार को काणा नौड़ी व मझोली में 2-2 गायों को मार दिया। राठ क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण करीब 3 महीने से भालू की दहशत में जीने को मजबूर है। अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

जिले के राठ क्षेत्र के थलीसैंण के नौड़ी, कुचौली, कठ्यूड और सौंठ आदि गांवों में भालू ने पिछले करीब तीन महीने से आंतक मचा रखा है। जिला पंचायत सदस्य नौड़ी सीमा चमोली ने बताया कि भालू आए दिन गांवों में गायों को मार रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन मंत्री से लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई।

जिस पर भालू को मारने के आदेश भी दिए गए लेकिन वन विभाग भालू को मारने में अभी तक नाकाम रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि शासन व प्रशासन ग्रामीणों को भालू के आतंक से निजात नहीं दिला पा रहा है। उन्होंने जल्द ही भालू के आतंक से निजात नहीं दिलाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top