Delhi

अवैध रूप से भारत में रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

पकड़े गए बांग्लादेशी की फोटो

नई दिल्ली, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम जिले की विदेशी सेल ने अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर को महेन्द्रा पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से दो बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 के तहत कार्रवाई करते हुए निर्वासन (डिपोर्टेशन) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पकड़े गए आरोपित की पहचा मो. सुमन मियां उर्फ पिंकी के रूप में हुई है। उत्तर पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले की विदेशी सेल को हाल ही में सूचना मिली थी कि महेन्द्रा पार्क क्षेत्र के पास गेट नंबर-2, एनएस मंडी के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है, जो संभवतः बांग्लादेशी नागरिक है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर विपिन कुमार की देखरेख में एक टीम गठित की गई।

टीम ने इलाके में निगरानी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पहले खुद को भारतीय बताया, लेकिन जवाबों में विरोधाभास और हावभाव से पुलिस को शक हुआ। जब उसके दस्तावेजों और डिजिटल प्रमाणों की जांच की गई तो यह साबित हुआ कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। लगातार पूछताछ के बाद आरोपित ने अपनी वास्तविक पहचान उजागर करते हुए बताया कि वह बांग्लादेश के जनपद सिलहट का निवासी है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित ने अपनी पहचान छिपाने के लिए जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी कराई थी और महिला का रूप धारण कर दिल्ली में रह रहा था। वह दिन में भिक्षावृत्ति करता था और रात में आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त रहता था। पहचान छिपाने के लिए वह नियमित रूप से साड़ी या सलवार सूट, भारी मेकअप, विग और महिला साज-सज्जा के सामान का उपयोग करता था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी