
— मंदिर के गर्भगृह में मकराना मार्बल लग रहा, मरम्मत कार्य के लिए दिशा निर्देश
वाराणसी,21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार 22 नवम्बर तक स्पर्श दर्शन को प्रतिबंधित किया गया है। मंदिर के गर्भगृह के फर्श पर मकराना मार्बल लगाने के कारण मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।
मंदिर के गर्भगृह में मार्बल लगाने का काम 19 नवंबर से शुरू हुआ था। इसे 20 नवंबर गुरूवार तक पूरा करना था। इसके लिए दो दिन स्पर्श दर्शन पर रोक लगाई गई थी। लेकिन बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग की आरती और शयन आरती में भीड़ होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया। यह देख पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और एसडीएम से दो दिन के लिए अनुमति मांगी है। मंदिर के सीईओ ने काम को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। मंदिर प्रशासन ने कार्य में किसी भी प्रकार का बाधा न पड़े, इसके लिए गर्भगृह में केवल पुजारियों और सेवादारों को छोड़ अन्य के प्रवेश पर शनिवार तक रोक लगा दी। मंदिर के गर्भगृह में प्रतिदिन पूजन अर्चन से संगमरमर बदरंग हो गया है। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बीते बुधवार से मरम्मत कार्य शुरू कराया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी