
–3.40 करोड़ के चेक बाउंस मामले में हुई कार्रवाई
मीरजापुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में मंगलवार को भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ प्रशासनिक टीम ने बालाजी इंडस्ट्रीज पर कुर्की की। यह कार्रवाई सिविल सब डिवीजन कोर्ट, मोहनिया (बिहार) के आदेश पर की गई है । मौके पर लालगंज व मड़िहान क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि सिविल कोर्ट मोहनिया, बिहार के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई है । बालाजी इंडस्ट्रीज ने चार वर्ष जगदंबा भंडार, कुदरा (कैमूर, बिहार) से करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपये का चावल खरीदा था। इस भुगतान के लिए दो चेक जारी किए गए, जो बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हो गए। कई बार सम्पर्क के बावजूद भुगतान न मिलने पर जगदंबा भंडार ने मोहनिया सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद 3 मई 2025 को कुर्की का आदेश जारी कर दिया था। दो राज्यों का मामला होने के कारण प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सात माह बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बालाजी इंडस्ट्रीज परिसर को सील कर सम्पत्ति जब्त कर ली। फर्म के मालिक के नाम पर दर्ज वस्तुओं को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा