
संभल, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद संभल की बबराला थाना पुलिस ने भैंस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, मुख्य आरोपित अभी भी फरार है।
संभल पुलिस ने डकैती की योजना बनाकर किसान की छह दुधारू भैंसें चोरी करने के मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना का मुख्य आरोपित अभी फरार है। पुलिस ने चोरी की भैंसें खरीदने वाले बुलंदशहर के एक व्यापारी सहित पांच अन्य आरोपिताें को भी पकड़ा है।
यह घटना 26 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे गांव बाघऊ की मढैया में हुई थी, जहां से छह भैंसें चोरी कर ली गई थीं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बहजोई स्थित कार्यालय में थाना बबराला पुलिस द्वारा की गई इस गिरफ्तारी का खुलासा किया।
पुलिस ने पड़ोसी जनपद बुलंदशहर की कोतवाली नगर के आवास विकास प्रथम निवासी सोनू पुत्र रघुवीर से चोरी की पांच भैंसें बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया। सोनू पर चोरी की भैंसें खरीदने का आरोप है। घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना रजपुरा के जहानपुर की मढैया निवासी नेपाल पुत्र रतनपाल, थाना बहजोई के गांव अतरासी निवासी नेपाल उर्फ जनता पुत्र धर्मपाल, जनपद बदायूं के थाना जरीफनगर के गांव दहगबा निवासी शाकिर पुत्र बाबू और जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव मलकपुर निवासी चमन पुत्र अली हसन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, नेमपाल उर्फ जनका पर 17, नेकपाल पर 4 और चमन पर 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपित नौशाद एक भैंस और 90,000 रुपये लेकर फरार हो गया है। नौशाद पर 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
