Madhya Pradesh

धार: शराब छुड़ाने के नाम पर बाबा ने नाबालिग की जान जोखिम में डाली, आरोपी फरार

नाबालिग को जान जोखिम में डाला

धार, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र से अंधविश्वास का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग किशोर ने झाड़–फूंक करने वाले पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बाबा ने “शराब छुड़वाने” के नाम पर उसकी जान तक जोखिम में डाल दी।

नाबालिग अपनी मां के साथ धरमपुरी थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि 17 अक्टूबर 2025 को शाहपुरा काकड़दा निवासी कनीराम ने 2,000 रुपए लेकर इलाज के बहाने उसकी पैंट की जेबों में सफेद पाउडर डाल दिया। बाबा ने उसे जमीन पर लोटने के लिए कहा, और जैसे ही किशोर जमीन पर लोटा, उसकी जेबों से अचानक तेज आग की लपटें उठने लगीं। इस हादसे में किशोर की दोनों जांघें गंभीर रूप से जल गईं।

पीड़ित ने बताया कि दर्द से तड़पने के बावजूद बाबा ने कोई प्राथमिक उपचार नहीं कराया, बल्कि अंधविश्वास फैलाते हुए कहा“श्रीराम बोलते रहो, आग खुद बुझ जाएगी।” इतना ही नहीं, बाबा ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। स्थानीय चिकित्सकों से उपचार के बावजूद स्थिति बिगड़ती देख परिवार ने आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंचाई।

ज्ञात रहे कि आरोपी कनीराम पर इससे पहले भी 11 जनवरी 2025 को इसी तरह के कृत्य का मुकदमा दर्ज हो चुका है, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। अब नई शिकायत के बाद पुलिस ने दोबारा प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी कनीराम फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Gyanendra Tripathi