
जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर स्नातकोत्तर अगदतनत्र विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल ने की। अपने उद्बोधन में कुलगुरु ने कहा कि आयुर्वेद केवल उपचार का विज्ञान नहीं, बल्कि जीवन का विज्ञान है। कैंसर जैसी जटिल बीमारियों में आयुर्वेद की समग्र चिकित्सा पद्धति रोगी के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को संतुलित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल राजवानी ने अपने व्याख्यान में कैंसर के बढ़ते प्रकोप, इसके कारणों एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ आयुर्वेदिक उपचार के संभावित लाभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि रोगी की जीवनशैली, मानसिक संतुलन और आहार में सुधार से कैंसर प्रबंधन में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इस अवसर पर डीन प्रो. महेन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) चंदन सिंह, उपकुलसचिव डॉ. मनोज अदलखा, उपप्राचार्य प्रो. नीलिमा रेड्डी, तथा डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. अनीता राजपुरोहित और डॉ. अरुणा तिवारी सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षक-सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्रो. (डॉ.) रितु कपूर द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश