
कानपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विश्व टेलीविजन दिवस के मौके पर प्रश्नोत्तरी और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन विभाग के लेक्चर हॉल में किया गया। यह जानकारी गुरूवार को विभागध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी ने दी।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में अविगत रामाभ और पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में कौशल किशोर त्रिपाठी ने बाजी मारी है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता के पहले चरण में नॉलेज विद फन थीम पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक और परास्नातक के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत तीन राउंड आयोजित किए गए। पहले राउंड की प्रतियोगिता में टेलीवीजन व सामान्य ज्ञान से 30 प्रश्न पूछें गए। जिसमें पहले राउंड से 16 छात्र-छात्राएं दूसरे राउंड के लिए चयनित हुए। दूसरे राउंड से फाइनल राउंड के लिए छह छात्र छात्राएं चयनित हुए। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में एमएजेएमसी के छात्र अविगत रामाभ व दूसरे स्थान में हरि ओम तिवारी तथा बीएजेएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा विदुषी मिश्रा ने हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बाद पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें विभाग के 30 से अधिक छात्र –छात्राओं ने पोस्टर बनाकर टीवी के इतिहास व टीवी की उपयोगिता को चित्र के माध्यम से दिखाया।
विभागध्यक्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एमएजेएमसी प्रथम वर्ष के छात्र कौशल किशोर त्रिपाठी ने प्रथम स्थान हासिल किया । वही दूसरे स्थान पर एमएजेएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम तथा तीसरे स्थान पर बीएजेएमसी दूसरे वर्ष की छात्रा वंशिका पाल ने हासिल किया ।
इस मौके पर शिक्षक डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. योगेंद्र पांडे, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. हरिओम कुमार,सागर कनौजिया व प्रेम किशोर शुक्ला मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद