West Bengal

मतदाता सूची सत्यापन के दौरान भाजपा प्रतिनिधि पर हमला, राजनीतिक बढ़ा तनाव

उत्तर 24 परगना, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है। बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 में भाजपा के बीएलए-2 विश्वजीत कर पर हमला किया गया।

भाजपा ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि यह घटना एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ी नहीं है।

जानकारी के अनुसार, एसआईआर प्रक्रिया शुरू हुए करीब 10 दिन हो चुके हैं। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ-स्तरीय एजेंट (बीएलए) घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन और फॉर्म वितरण का कार्य कर रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार सुबह विश्वजीत कर अपने साथी बीएलए-1 के साथ मतदाताओं के घर-घर जा रहे थे। इसी दौरान, कथित तौर पर कुछ लोगों ने उन्हें धमकाया और बाद में मारपीट की। विश्वजीत कर का आरोप है कि तृणमूल समर्थित गुंडों ने उन्हें निशाना बनाया।

हमले के बाद भाजपा नेता और बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि खाली घड़ा ज्यादा आवाज करता है, लेकिन जब हम पानी भर देंगे तो तृणमूल ज्यादा शोर नहीं कर पाएगी।

वहीं, बैरकपुर नगर पालिका के चेयरमैन उत्तम दास, जो तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं, ने इस आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना का एसआईआर प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है। यह केवल स्थानीय लोगों के बीच हुए किसी विवाद का परिणाम है। अगर कोई गलत घटना हुई है, तो पुलिस प्रशासन निश्चित रूप से कार्रवाई करेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय