Uttar Pradesh

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ

विधान सभा अध्यक्ष

उरई, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में विख्यात ऐतिहासिक नगरी कालपी में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना का आगमन हुआ। उनके दो-चरणीय कार्यक्रम में पहले एक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया और फिर उन्होंने कालपी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

बता दें कि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कालपी स्थित एक मैदान में राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। इस टूर्नामेंट में प्रदेश की 8 क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं, जो अपने खेल का जौहर दिखाने और चैम्पियन का खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और लगन की सीख देते हैं। उन्होंने कहा, यह टूर्नामेंट आप सभी युवा प्रतिभाओं के लिए एक शानदार अवसर है। खेलों के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें, तभी आप जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।

क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारम्भ के उपरांत, सतीश महाना ने कालपी प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों – अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कराने के बाद उन्होंने मीडिया की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है। एक जिम्मेदार पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। उन्होंने नए पदाधिकारियों को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए कार्य करता रहेगा। इस कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया कर्मी और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा