बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख ने बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. जिन्होंने 1971 के लिबरेशन युद्ध के दौरान देश के नाम कुर्बानी दी थी. इसके साथ ही सेना प्रमुख को सेनकुंज में भारतीय सेना में गार्ड ऑफ ऑनर भी प्राप्त हुआ.
बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बांग्लादेश की यात्रा के लिए सुबह रवाना हुए थे. सेना की तरफ से आए ताजा बयान के मुताबिक, सेना प्रमुख अगले पांच दिनों तक पड़ोसी देश के दौरे पर हैं.
इस यात्रा का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाना है. इस यात्रा के बारे में अतिरिक्त सार्वजनिक सूचना महानिदेशालय, सेना के आइएसक्यू के ट्विटर हैंडल द्वारा जानकारी साझा की गई थी.
यह भी पढ़ें-भारत-चीन की सेना के बीच कल कॉर्प्स कमांडर स्तर की 11वें दौर की वार्ता होगी
बांग्लादेश पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की .