
बीकानेर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । रुद्र अवतार भगवान भैरव का प्राकट्य दिवस भैरव अष्टमी पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा। घर-घर और भैरव मंदिरों में अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, छप्पन भोग, महाआरती सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। भैरवाष्टमी को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में रंग रोगन, सफाई और सजाने का क्रम शुरु हो गया है। भैरवाष्टमी के दिन अलसुबह से मध्यरात्रि बाद तक भैरव प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन, आरती, स्त्रोत पाठ, मंत्र जाप, स्तुती गान होगा।
भैरवाष्टमी के दिन शहर में स्थित भैरव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन होंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे। श्री कोडमदेसर भैरव, श्री तोलियासर भैरव, श्री सियाणा भैरव, श्री सीसा भैरव के विभिन्न मंदिरों में अभिषेक, पूजन,आरती, महाप्रसाद के आयोजन होंगे। सूरदासाणी बगेची स्थित कोणाडा नाथ भैरव मंदिर में त्रि दिवसीय भैरवाष्टमी मनाई जाएगी। जिसके पोस्टर का आज विमोचन किया गया।
आयोजक राजकुमार पुरोहित ने बताया कि 10 नवम्बर को हरियाणी व फलों का श्रृंगार किया जाएगा। वहीं 11 नवम्बर को दीपमाला होगी। 12 नवम्बर को महाभिषेक कर महाप्रसाद चढ़ाया जाएगा। इस दिन भैरवनाथ का तेलाभिेषक किया जाएगा तथा विशेष श्रृंगार होगा। पोस्टर विमोचन अवसर पर राज कुमार पुरोहित, अमित कुमार पुरोहित, प्रवीण चुरा, कैलाश पुरोहित, मनोज पुरोहित, राधे श्याम पुरोहित, राजा बाबू, कन्हैया लाल पुरोहित, किशन व्यास सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव