Uttar Pradesh

आमघाट ओवरब्रिज निर्माण में देरी पर भड़कीं अनुप्रिया पटेल, बोलीं—एक माह में पूरा करें काम

आमघाट रेलवे ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण करती केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल।

मीरजापुर, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को मझवां विधानसभा क्षेत्र स्थित आमघाट रेलवे ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

राज्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया कि ओवरब्रिज का शेष कार्य एक माह के भीतर किसी भी हालत में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को लंबे समय से झेल रही यातायात समस्याओं से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज के शुरू होने से मीरजापुर, आमघाट, चुनार और वाराणसी के बीच आवागमन पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित होगा।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारी समयसीमा का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा कार्रवाई तय है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि क्षेत्र की सभी प्रमुख परियोजनाएं समय पर पूर्ण हों, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश महासचिव (शिक्षक मंच) लाल बहादुर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष (आईटी मंच) दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, राहुल ओझा, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा