Madhya Pradesh

अनूपपुर: आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास,अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं- स्वामी रामभूषण दास

ध्वपजा रोहण कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज
परेड की सलामी लेते हुए श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज

अमरकंटक क्रीड़ा परिसर में अस्मिता महिला एथलिंक्स लीग का शुभारंभ

अनूपपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का शुभारंभ पीएम श्री हायर सेकंडरी स्कूल के क्रीड़ा परिसर में हुआ। जिला एथलेटिक्स विकास संघ अनूपपुर द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता बालिकाओं की प्रतिभा को संवर्धित करने और जिले में खेल विकास को नई दिशा देने का महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम में शांति कुटी आश्रम अमरकंटक के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज के दीप प्रज्ज्वलन एवं आशीर्वाद के साथ प्रारंभ करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास,अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं तथा उन्हें भविष्य में बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में विशेष रूप से एसडीओ फॉरेस्ट लाल प्रभाकर सिंह ,पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक की प्राचार्या अनुजा मिश्रा ,ऑल इंडिया पर्यवेक्षक, जिला एथलेटिक्स संगठन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर से भगवानदास मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अमरकंटक श्रवण कुमार उपाध्याय,माइनिंग इंजीनियर राकेश बरखे, बी.एन.ओझा, बादल राय ,परमजीत, दीपक पांडेय, साथ ही खेल परिसर की शिक्षिकाएँ एवं अधिकारी उपस्थित रही।

दो आयु वर्गों में प्रतियोगिताएँ

आयोजन में 14 वर्ष एवं 16 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएँ भाग ले रही हैं। 14 वर्ष आयु वर्ग में ट्राइथलन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। ट्राईथलन A: 60 मीटर दौड़ + ऊँची कूद + लंबी कूद, B: 60 मीटर दौड़ + लंबी कूद + बैक थ्रो (1 किग्रा गदा) एवं C: 60 मीटर दौड़ + लंबी कूद + 600 मीटर दौड़ की आयोजन किया गया।

16 वर्ष ,आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद,600 मीटर दौड़, हाई जंप,डिस्कस थ्रो, शॉट पुट (3 किग्रा),जैवलिन थ्रो (500 ग्राम)

उत्साह से भरा उद्घाटन दिवस रहा।

मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास,अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं तथा उन्हें भविष्य में बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करते हैं ।

अमरकंटक खेल परिसर सुबह से ही खिलाड़ियों के जोश और ऊर्जा से गूंज उठा । विभिन्न विद्यालयों से पहुँची प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया। अमरकंटक में आयोजित यह महिला एथलेटिक्स लीग आज जिले की बालिका खेल प्रतिभा को नई उड़ान देने वाला एक प्रेरणादायी कदम सिद्ध हुआ ।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला