
अनूपपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी का गठन किया गया है, जिसके सभापति (चेयरमैन) डॉक्टर आर.पी.सोनी बनाए गए हैं। भारतीय क्लास समिति मध्य प्रदेश राज्य शाखा की नवीन गठन एवं पदाधिकारी शपथ ग्रहण जिले के सभापति एवं सचिव का राजभवन भोपाल में राज्यरपाल द्वारा 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे संदीपनी हाल में किया जाएगा।
अनूपपुर जिले के गठन चेयरमैन डॉक्टर आर.पी.सोनी, उपसभापति डॉ.जनक सारीवान, डॉ.देवेंद्र कुमार तिवारी सचिव, अशोक शर्मा को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है। साथ ही 12 जिला शाखा प्रबंध समिति के सदस्य बनाए गए हैं, जिसमें डॉ. शिवेंद्र कुमार द्विवेदी, हरिनारायण केडिया, राजकिशोर तिवारी, राकेश गौतम, अशोक कुमार शर्मा जैतहरी, संदीप कुमार गौतम, पुष्पेंद्र नामदेव, श्याम नारायण राठौर, रामप्रकाश द्ववेदी, भूपेंद्र सिंह सिंगर, सत्येंद्र पाठक एवं ललित नारायण मिश्रा शामिल है। चेयरमैन डॉ. आर.पी.सोनी ने शुक्रवार को बताया कि 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे राजभवन भोपाल में राज्यापाल संदीपनी हाल में शपथ ग्रहण होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला