Madhya Pradesh

अनूपपुर: ई अटेंडेंस के विरोध में एएनएम ने सौंपा शिकायती पत्र

शिकायती पत्र सौंपती एएनएम

अनूपपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त एएनएम एसोसिएसन (संविदा-नियमित, कर्मचारी संघ) ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) अनूपपुर आरके वर्मा को शिकायत सौपा। इसमें एएनएम कार्यकर्ताओं ने ई-अटेंडेंस से मुक्ति, वेतन वृद्धि और अन्य विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया।

शिकायत पत्र में कहा गया कि एएनएम एक फील्ड कर्मचारी हैं, जिन्हें 2-4 गांवों में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं देनी होती हैं। कई क्षेत्र नेटवर्क विहीन होते हैं, ऐसे में एसएचसी (सब हेल्थ सेंटर) पर उपस्थिति दर्ज कर क्षेत्र में जाना और वापस आकर उपस्थिति बंद करना संभव नहीं है। मैदानी क्षेत्र में आवागमन की असुविधा और कार्य की कोई निश्चित समय सीमा न होने के कारण एएनएम को सार्थक और ई-अटेंडेंस से मुक्त रखा जाए।

एसोसिएसन ने समयमान क्रमोन्नति, एरियर, महंगाई भत्ता (डीए) और हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) का शीघ्र भुगतान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि एचआरए शासन की व्यवस्था है और अन्य जिलों में एएनएम को यह मिल रहा है।

कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि रिक्त एसएचसी का कार्य भी अन्य क्षेत्र की एएनएम से करवाया जा रहा है, जबकि भोपाल के पत्र क्रमांक/एन/एच/एम माह स्वास्थ्य 2025/12389, दिनांक 14.02.2025 के अनुसार सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) से टीकाकरण करवाया जाना चाहिए।

आयुष्मान आरोग्यम मंदिर पर सीएचओ की पदस्थापना हुई है, जहां एनसीडी स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया जांच, टीबीआईडी बनाना और टीबी स्क्रीनिंग जैसे कार्य सीएचओ को करने हैं। इन कार्यों की प्रोत्साहन राशि सीएचओ कैडर को दी जा रही है। एएनएम ने मांग की कि ये सभी कार्य सीएचओ कैडर से ही कराए जाएं। यदि सीएचओ पदस्थ नहीं हैं और एएनएम यह कार्य कर रही हैं, तो प्रोत्साहन राशि उन्हें दी जाए या कंप्यूटर ऑपरेटर से ऑनलाइन कार्य कराया जाए।

संविदा एएनएम के वेतन वृद्धि और समय पर भुगतान की मांग भी उठाई गई, क्योंकि वे नियमित कर्मचारियों के बराबर कार्य करती हैं।

एसोसिएसन ने एएनएम को पुनः नर्सिंग कैडर में शामिल करने और ग्रेड-पे 2100 के स्थान पर 3200 करने की भी मांग की।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला