Madhya Pradesh

बिजली नही मिलने से नाराज किसानों ने लगाया चक्काजाम

1 फोटो

आगरमालवा, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से परेशान किसानों ने बुधवार को जिले के ग्राम गुराड़ी बंगला ग्रिड पर एकत्रित होकर हंगामा किया और सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। इसमें जिले के ग्राम लालाखेड़ी, कोटला, ढ़ोलाखेड़ी, गुराड़ी बंगला और सरदारपुर सहित आसपास के गांवों के किसान शामिल रहे। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी तथा एसडीओपी देवनारायण यादव पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया।

चक्काजाम के दौरान क्षैत्रिय विधायक भैरोंसिंह परिहार तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम मालवीय भी मौके पर पहुंचे और किसानों तथा अधिकारियों के बीच मध्यस्थता करते हुए समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन किया। इसके बाद किसान शांत हुए और चक्काजाम समाप्त कर दिया।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा