
जोधपुर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । खेल भावना और युवा ऊर्जा के अद्भुत संगम के प्रतीक सांसद खेल महोत्सव 2025 का आगाज आज पूरे जोधपुर संसदीय क्षेत्र में प्रारंभ हो गया है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में यह महोत्सव खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ, सशक्त और अनुशासित समाज की भावना को आगे बढ़ाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिताओं का आयोजन आज से शुरू हुआ जो नवम्बर तक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत होगा। इन प्रतियोगिताओं को अधिकतम तीन दिवस में सम्पन्न करवाया जाएगा।
ग्राम पंचायत धींगाणा में आज सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन समारोह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लूणी शमीम के आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत धींगाणा के सरपंच बीरबलराम विश्नोई ने की। कार्यक्रम में पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र प्रकाश राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी संदीप चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकों, खिलाडिय़ों और ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
वहीं शहरी क्षेत्र की प्रतियोगिताएं 7, 8 एवं 10 नवम्बर को शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत आयोजित होंगी। इस खेल महोत्सव में बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, योग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, सेक रेस, लेमन रेस, गिल्ली-डंडा एवं वॉकथॉन जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जोधपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के 18 ब्लॉक स्तर तथा शहरी क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों में यह प्रतियोगिताएं एक साथ संपन्न होंगी। ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं 14 से 17 नवम्बर तक आयोजित होंगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश