RAJASTHAN

भारत माता की जय के नारों से गूंजा एयरपोर्ट

jodhpur

जोधपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जोधपुर हवाई अड्डे पर रैली का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. मनोज उनियाल और सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट जीजी भार्गव के नेतृत्व में एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों, सीआईएसएफ जवानों और एयरलाइंस स्टाफ ने देशभक्ति के जज्बे के साथ यह रैली निकाली।

एयरपोर्ट की मुख्य इमारत के बाहरी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. उनियाल ने वंदे मातरम् के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह केवल एक गीत नहीं बल्कि हमारी एकता का प्रतीक है। डॉ. उनियाल ने कहा कि अगले एक वर्ष तक ईयर ऑफ यूनिटी मनाया जाएगा। उन्होंने सभी उपस्थित कर्मचारियों और जवानों से आग्रह किया कि वे आने वाले पूरे साल भर में जहां भी रहें, ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। देशप्रेम को इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाना होता है। डिप्टी कमांडेंट भार्गव ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों के साथ सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर, एयरलाइंस के कर्मचारियों और एयरपोर्ट पर काम करने वाले सभी स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने इस महोत्सव को सफल बनाने में हमारा साथ दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय भावना और एकता का संदेश प्रमुखता से रहा। डॉ. उनियाल ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं बल्कि अपने आप को देश के प्रति समर्पित रखने का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जब देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम होते हैं तो और भी अच्छा लगता है।

(Udaipur Kiran) / सतीश