HEADLINES

एम्स और आरएमएल के डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, मरीजों ने ली राहत की सांस

एम्स का लेटर

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज-अस्पताल में महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में देश के साथ राजधानी के सरकारी अस्पतालों में चली रही डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। इससे मरीजाें ने राहत की सांस ली है।

गुरुवार को एम्स, नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने 11वें दिन के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। आरडीए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद हड़ताल को खत्म किया जा रहा है। इसके साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी जो राहत की बात है।

इसके साथ आरडीए ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टास्क फोर्स का स्वागत करते हुए सरकार के उपायों पर संतोष जताया है। डॉक्टरों के मुताबिक सरकार ने अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई कड़े कदम उठाने की बात कही है। एम्स में कमेटी का भी गठन किया गया है। ऐसे में लोगों के हितों को देखते हुए डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। शुक्रवार को सुबह से सभी अस्पतालों में सुचारु रूप से काम चलेगा। आरजी कर मेडिकल कालेज-अस्पताल में हुई घटना के विरोध में वहां के चिकित्सकों के साथ पूरा डॉक्टर जगत उनके साथ है।

इसी के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी बयान जारी कर अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / रामानुज

Most Popular

To Top