
आगरमालवा, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने यातायात पुलिस के साथ बुधवार को जिले के नलखेड़ा ब्लॉक में चलाये गये संयुक्त अभियान में स्कूल बसों तथा अन्य छोटे वाहनों की चेकिंग सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सभी बिंदुओं पर की। नलखेड़ा क्षैत्र के 8 स्कूलों में लगभग 44 से 50 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 17 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 30 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
इस दौरान बस चालकों को वर्दी पहनने, बसों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने, ओवरलोडिंग न करने, अधिक किराया न लेने तथा ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्कूल बस संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहनों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित मापदंडों एवं आवश्यक दस्तावेजों की पूर्णता के बाद ही संचालित करें। क्षेत्र में संचालित अन्य वाहनों की भी जांच की गई और वाहन स्वामियों को अपने सभी दस्तावेज पूर्ण रखने के निर्देश दिए गए। दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर दंडात्मक चालानी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। संयुक्त चैकिंग कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव एवं विभागीय अमला उपस्थित रहा। यह संयुक्त चैकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा