बांदा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में नशे की हालत में पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
बबेरू कस्बा के नहर पटरी निवासी 45 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र मोहन लाल ने बुधवार सुबह शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया और कमरे में जाकर लेट गया। शाम तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों को शक हुआ। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर प्यारेलाल को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के साढ़ू सभाजीत निवासी डिगवाही ने बताया कि प्यारेलाल राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार सुबह शराब के नशे में उसकी पत्नी सिया से कहासुनी हो गई थी। विवाद के बाद से वह लगातार शराब पी रहा था। बुधवार को नशे में उसकी हालत बिगड़ गई, और संभावना है कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है।
मृतक अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र को छोड़ गया है। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह