RAJASTHAN

सड़ी गली गाजर को उबालकर कलर और सेक्रीन डालकर तैयार किया जा रहा था मिलावटी सॉस

फूड सेफ्टी टीम ने बस्सी में मिलावटी सॉस की फैक्ट्री पर पकडी
फूड सेफ्टी टीम ने बस्सी में मिलावटी सॉस की फैक्ट्री पर पकडी
फूड सेफ्टी टीम ने बस्सी में मिलावटी सॉस की फैक्ट्री पर पकडी

जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने बस्सी के मोहनपुरा गांव स्थित मैसर्स श्री श्याम एंटरप्राइजेज पर कार्रवाई करते हुए 500 किलो मिलावटी सॉस जब्त किया एवं 200 किलो सॉस एवं 1000 किलो पल्प नष्ट करवाया।

सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल ने बताया कि इस फैक्ट्री में सड़ी गली गाजर को उबालकर उसमें कलर और सेक्रीन डालकर मिलावटी सॉस तैयार किया जा रहा था। टीम को मौके पर 41 कार्टूनों में लगभग 500 बोतल में मिलावटी सॉस तैयार कर बेचने के लिए रखी थी। जिन्हें नमूने लेकर जब्त किया गया। मौके पर तैयार लगभग 200 किलो मिलावटी सॉस एवं सड़ी गली गाजर से तैयार 1000 किलो पल्प को नष्ट करवाया गया।

फर्म का प्रोपराइटर राकेश सैनी है जो लगभग एक साल से फैक्ट्री चला रहा है। टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाकर मशीनों को सील कर अग्रिम आदेशों तक सॉस निर्माण कार्य पर पाबंदी लगाई गई है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, विनोद थारवान एवं राजेश नागर शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran)