Uttrakhand

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न

हल्द्वानी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहानी की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक आज विश्वविद्यालय मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की प्रगति, अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन, तथा नामांकन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

डीबीडी हीं बन पाने के कारण जिन अभ्यर्थियों द्वारा सूचना प्रवेश में उपलब्ध नहीं कराई उनको एक और अवसर सत्र जनवरी 2026 में प्रदान किया जाएगा, तथा शुल्क वापसी के लिए विनियमों का अंगीकरण किया गया। प्रवेश द्वारा ऑनलाइन पद्यतियों में लाये गए सुधारों की समिति द्वारा सराहना की गई।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सहायता प्रणाली को और सशक्त किया जाएगा तथा सभी अध्ययन केंद्रों में आवश्यक मार्गदर्शन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में प्रवेश समिति के सदस्य, समस्त विद्यशाखाओ के निदेशकगण, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक तथा प्रवेश अनुभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top