Uttar Pradesh

वाराणसी: गंगा आरती में शामिल हुई अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत, गंगा पूजन भी किया

गंगा आरती में शामिल अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत
गंगा आरती में शामिल अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत

—अभिनेता धर्मेंद्र को दी गई दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धांजलि, अर्चकों ने किया दीपदान

वाराणसी, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बॉलीवुड की जानी—मानी अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत सोमवार शाम दशाश्वमेधघाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुई। घाट पर भव्य गंगा आरती देख कंगना रनौत आह्लादित दिखी। गंगा आरती के दौरान कंगना हाथ जोड़ आंखे बंद कर मां गंगा का भजन सुनती रही। बीच—बीच में ताल देने के साथ गुनगुनाती भी दिखी।

इसके पहले कंगना रनौत ने गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों और अर्चकों के साथ मां गंगा का पूजन कर दुग्धाभिषेक व आरती भी की। गंगा आरती के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेन्द्र को श्रद्धांजलि भी दी गई। आरती में अर्चकों के साथ आम श्रद्धालुओं ने भी दो मिनट का मौन रख अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसमें अभिनेत्री कंगना भी शामिल रही। आरती के बाद निधि के सात अर्चकों ने अभिनेता धर्मेन्द्र की आत्मा की शांति के लिए दीपदान भी किया। इसके पहले सांसद कंगना ने काशी के कोतवाल कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी