रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस मामले में शुक्रवार को चौथी किश्त शिकायकर्ता अजय सिंह को दे दी है। अमीषा पटेल की ओर से 62 लाख का सेल्फ चेक अजय सिंह को दिया गया। पूर्व में हुई सुनवाई में अमीषा पटेल बकाया राशि देने के लिए तैयार हो गई थी और उन्होंने आपसी समझौते के आधार पर दो करोड़ पचहत्तर लाख रुपए अजय सिंह को देने की पेशकश की थी। इसके बाद अमीषा पटेल की ओर से पहले ही एक करोड़ 51 लाख रुपये का चेक दिया गया था। अमीषा पटेल ने अजय सिंह को दो करोड़ पचहतर लाख रुपए की राशि के भुगतान के लिए अलग-अलग तारीख के पांच चेक दिए हैं।
रांची ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फ़र्स्ट क्लास दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत इस मामले में सुनवाई कर रहा था। अजय कुमार सिंह की अधिवक्ता विजयालक्ष्मी ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि देशी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह से ढाई करोड रुपए ली थीऔर पैसा वापस मांगने पर इस राशि को अमीषा पटेल ने वापस नहीं किया था। पैसा मांगने पर अमीषा ने दो चेक शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को दिया था, जो बाउंस हो गया था। इसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ साल 2018 में धोखधड़ी और चेक बाउंस का केस दर्ज कराया था।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे / शारदा वन्दना