Uttar Pradesh

काशी संवाद में ‘विकसित राष्ट्र’ के लक्ष्य की प्राप्ति पर होगी चर्चा,डेलॉइट संस्था नॉलेज पार्टनर

फोटो प्रतीक

सी.आई.आई,बीएचयू और समाज कल्याण विभाग मिलकर करेंगे आयोजन

वाराणसी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘काशी संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 21 नवंबर से किया गया है।

दो दिवसीय कार्यक्रम भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) तथा उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा। ‘काशी संवाद 2025 – विकसित भारत की ओर’ नामक राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम में डेलॉइट संस्था को आधिकारिक नॉलेज पार्टनर बनाया गया है।

सामजिक विकास पर केंद्रित यह दो दिवसीय कार्यक्रम, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के शीर्ष प्रतिनिधियों, परोपकारी संस्थाओं, शिक्षाविदों, विकास विशेषज्ञों तथा समस्त सामाजिक हितधारकों को एक साथ एक मंच पर लाकर वर्ष 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे की प्रयासों की रूप रेखा तैयार करेगा। आयोजकों के अनुसार आज भारत अपनी विकास यात्रा के एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। जैसे-जैसे देश प्रगति कर रहा है, चुनौती केवल विकास की गति बढ़ाने की नहीं, बल्कि उसे अधिक समावेशी, न्यायसंगत और सतत बनाने की भी है। काशी संवाद इस रूपांतरण पर गहन विचार-विमर्श और संवाद का एक सशक्त मंच बनेगा।

‘काशी संवाद’ कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, राज्यमंत्री असीम अरूण, बीएचयू कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी आदि भाग लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी