फर्रुखाबाद, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मोहम्मदाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फर्रुखाबाद सदर विधायक सुनील दत्त द्विवेदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायक ने शराब के नशे में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े लोगों को फोन पर अपमानजनक शब्द कहे तथा गाली-गलौज की। इसी कथित प्रकरण को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नगर में विधायक का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की और कथित तौर पर संगठन मंत्री सुनील सिंह राणा के साथ फोन पर की गई अभद्रता की कड़ी निंदा की। एबीवीपी मोहम्मदाबाद इकाई ने आरोपों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि फोन पर की गई अभद्र टिप्पणी से संगठन के युवा कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar