Madhya Pradesh

अनूपपुर: तीन दिवसीय उद्यानिकी कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु 30 कृषको का दल रवाना

हरी झंडी दिखाकर रवाना करती जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ

अनूपपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिले के 30 किसानों को राज्य के अंदर तीन दिवसीय कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए सोमवार को 30 किसानों को जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मीकि राठौर तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, उद्यानिकी अधिकारी माखन लाल प्रजापति सहित कृषक व विभागीय स्टाफ मौजूद रहे।

सहायक संचालक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 से 19 नवंबर तक तीन दिवसीय कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण 30 सदस्यीय दल में जिले के जैतहरी विकासखंड से 6, अनूपपुर व कोतमा विकासखंड से 5-5 तथा पुष्पराजगढ़ विकासखंड से 14 कृषक शामिल है। भ्रमण कार्यक्रम के तहत कृषक शहडोल एवं कटनी के कृषि विज्ञान केंद्र प्रक्षेत्र का भ्रमण, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र जबलपुर में प्रशिक्षण तथा भानु फॉर्म (निजी) प्रक्षेत्र का भ्रमण, खाद्य प्रसंस्करण इकाई, ड्रॉपर, संरक्षित खेती, वैल्यू एडिशन का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला